यह कॉमिक्स एप्रैल 2010 मे सौ. संपदा पाटोळे नामक महिलाने बनाया है। इस कॉमिक्स का शिर्षक ‘‘जिम्मेदारी किसकी’’ यह है। यह कॉमिक्स मतिमंद बच्चेकी परवरीश की समस्या के मद्देपर प्रकाश डालता है। इर कहानी में पत्नी अपने पतीसे कहती है की मै खाना बना रही हु तब तक आप इस बच्चे को संभालीये। तभी पती कहता है की मुझे टी.वी. देखना है और यह जिम्मेदारी तुम्हारी है। फिर वह मिहला अपनी सास से उस बच्चे को संभालने को कहती है, तो सास उसेही डाटती है और यह तेरे पिछले जनम का पाप है इसे तुही संभाल ऐसा कहती है। फिर वह महिला अपने बडे बेटे से उसके छोटे भाई को संभालने को कहती है, तब वह बडा बेटा मै दोस्त के घर खेलने जा रहा हूं, मुझे कोई काम मत बोलो ऐसा कह कर निकल जाता है। और अंत मे वह महिला अकेले में सोचती है की, क्या यह मतिमंद बच्चा क्या सिर्फ मेरा है, इसको संभालनेकी जिम्मेदारी सभीने उठाने की जरुरत नही।
No comments:
Post a Comment