यह कॉमिक्स एप्रैल 2010 मे ममता मोरे नामक महिला ने बनाया है। इस कॉमिक्स का शिर्षक ‘‘हम होंगे कामयाब’’ यह है। यह कॉमिक्स अंधोको दिजाने वाली सुविधाओंके अभावकी समस्या को दर्शाती है। इस कहानी में रोहीत नाम का लडका जो की अंधा है वह मतदान करने जाना चाहता है। जब वह मतदान के दिन मतदान करने उसके दोस्त के साथ जाता है, तब उन्हे पता चलता की, मतदान कक्ष के सामने रॅम्प भी नही है और ब्रेल लिपीसे मतदान करने की सुविधा भी नही है। यह देखके वह घुस्सा हो जाता है और आयुक्तालय मे इसकी रिपोर्ट देने जाता है। आयुक्तालय के अधिकारी को वह सब हकीकत बताता है तभी वह अधिकारी उसे उसकी समस्याका निराकरण करने का आश्वासन देता है। और मन में सोचता है ‘‘इन अंधोको कैसे पता चला की इनको भी मतदान का हक है, आगे से मुझे इस बात पर ध्यान देना पडेगा’’
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Translation in English...
This comic is made by Mamta More in April 2010. Title of this comic is “We will become Successful”. This comic focuses on problem in lack of facilities provided to blind people. In this story a boy named as Rohit who is blind, wanted to go for Voting. When he goes for voting at Voting Day with his friends, they realize that there is no Ramp in front of voting booth & no facility of voting in brail font. After watching this they all become angry & go to Commissioner Office to report about it. They tell the truth about problems to officer of Commissioner Office, then that office gives Promise to solve all the problems. And thinks that,” How blinds know that they have the rights of Voting? Now onwards I need to take care of it”